यूपी बोर्ड: स्कूल की गलती के चलते परीक्षा केंद्र पर फूट-फूटकर रोने लगी छात्रा, तब मिला अंग्रेजी का पर्चा
लखनऊ
यूपी बोर्ड में इंटर की छात्रा की अंग्रेजी परीक्षा छूटते-छूटते बच गई। पटेल आदर्श इंटर कॉलेज बालागंज की छात्रा का परीक्षा केन्द्र तालीमगाह निसवां इंटर कॉलेज में पड़ा था। छात्रा समय से परीक्षा देने पंहुची तो उसे रोक दिया गया क्योंकि उसने अंग्रेजी विषय का चयन नहीं किया था। छात्रा ने रोना शुरू कर दिया और बताया कि विद्यालय ने गलती से एजुकेशन विषय चढ़ा दिया है। विषय बदलने के लिए ऑनलाइन संशोधन किया गया था।
परीक्षा केन्द्र में छात्रा की नहीं सुनी गई। दोपहर सवा दो बजे रोती छात्रा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पंहुची और हाथ जोड़कर परीक्षा की मांग करने लगी। छात्रा के मूल विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात की तो बताया कि ऑनलाइन विषय संशोधन का आवेदन किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रबंधन को लताड़ लगायी। इसके बाद छात्रा को अण्डरटेकिंग लेकर परीक्षा में बिठाया गया। डीआईओएस ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन को नोटिस दी जाएगी।
दोगुनी निगरानी में परीक्षा
बुधवार को इंटर में अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं दोगुनी निगरानी के साथ हुईं। परीक्षा से कुछ वक्त पहले ही पेपर लीक होने के कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द की गई।