राज्य

हाईस्कूल-प्लस टू शिक्षकों का नियोजन शिड्यूल जारी, 28 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन

 पटना
 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रुकी हुई छठे चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया करीब ढाई माह बाद फिर से आरंभ हो गई। सोमवार को इस चरण के तहत करीब 32 हजार पदों पर बहाली के लिए शिड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। 28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन पत्र लिये जाएंगे। वहीं, 27 और 28 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे।

एसटीईटी 2011 उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थी, जिन्होंने सत्र वर्ष 2017-19 में 29 जून, 2019 तक बीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो, वे इसमें आवेदन कर सकेंगे। पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में विभाग ने यह आदेश जारी किया है। 2017-19 बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार 28 मई से दस जून के बीच औपबंधिक मेधा सूची तैयार की जाएगी। 15 जून तक मेधा सूची का नियोजन समिति से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाएगा और उसी दिन इसे जारी कर दिया जाएगा। औपबंधिक मेधा सूची पर 17 जून से चार जुलाई तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। आपत्तियों का निराकरण आठ जुलाई तक कर लिया जाएगा। दस जुलाई तक मेधा सूची का प्रकाशन होगा। 13 से 17 जुलाई के बीच मूल प्रमाणपत्रों का मिलान और जांच किया जाएगा। 20 जुलाई तक फाइनल मेधा सूची पर अनुमोदन लिया जाएगा। 22 जुलाई तक फाइनल मेधा सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। मेधा सूची एवं रोस्टर के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची तथा विद्यालय और विषयवार रिक्ति जिले के एनआईसी वेबसाइट पर 25 जुलाई तक प्रकाशित किये जाएंगे। 27 जुलाई को जिला स्तर पर नगर निकाय नियोजन इकाइयों द्वारा सहमति पत्र प्राप्त कर मेधाक्रम में नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। 28 जुलाई को जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button