राज्य
होली से पहले 200 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का आदेश
लखनऊ
होली से पहले लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है। आउटसोर्सिंग पर तैनात करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के आदेश हो गए हैं। इससे कर्मचारियों की होली बदरंग हो गई है। कोविड के मद्देनजर जनवरी में तैनात किया गया था।
कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए लोकबंधु, झलकारीबाई, लोहिया, सीएमओ के अधीन आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इसमें लैब टेक्नीशियन व दूसरे संवर्ग के कर्मचारी शामिल हैं। अब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है। ऐसे में इन कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर इन कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।