बिलासपुर में 117 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
रायपुर
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग से जुड़े मुद्दे को गंभीरता से उठाया। उन्होंने विभागीय मंत्री अनिला भेडि?ा से आंगनबाड़ी केंद्र और बिलासपुर जिले में विभागों को आवंटित राशियों के व्यय एवं योजनाओं के संदर्भ में प्रश्न किया। उन्होंने पूछा कि बिलासपुर जिले में कितने आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित हैं, दिनांक 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक कितने नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए राशि आवंटित की गई, एवं कितने नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाए गए हैं। विभाग के द्वारा जिला बिलासपुर में कौन-कौन सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडि?ा ने बताया कि बिलासपुर जिले में 449 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित है। दिनांक 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक 117 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 732.9 लाख रुपए आवंटित की गई एवं 111 नए आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाए गए हैं। एवं उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 31 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग
बिलासपुर जिला अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 31 योजनाएं संचालित की जा रही है जो निम्नानुसार है – पूरक पोषण आहार, मुख्यमंत्री अमृत दूध योजना, महतारी जतन योजना, किशोरी बालिका पोषण आहार, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महिला जागृति शिविर, दिशा दर्शन एवं भ्रमण कार्यक्रम, आईसीडीएस, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवा बिहान (घरेलू हिंसा) योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पौष्टिक लड्डू, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान गरम भोजन शिशुवती हेतु, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ, पोषण अभियान योजना, आईसीपीएस (बजट), आईसीपीएस (बैंक खाता) बाल संप्रेक्षण गृह (प्लेस आॅफ सेफ्टी) विशेष ग्रह, बालगृह बालिका, सखी वन स्टॉप सेंटर, स्वाधार गृह, उज्जवला गृह, झूला घर, अनैतिक व्यापार, वेइंग स्कैल मशीन सुधार मरम्मत, दहेज प्रतिषेध, आंगनबाड़ी प्राचार्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण अनुदान पेंड्रा रोड, महिलाओं का कार्यस्थल लैंगिक उत्पीड?, 3 से 6 वर्ष आयु के बच्चों को गणवेश, न्यूट्रीशन सर्विलेंस, फुलवारी केंद्रों का संचालन योजना संचालित की जा रही है।
समाज कल्याण विभाग
1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक की अवधि में बिलासपुर जिले में समाज कल्याण विभाग ने 499184 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया है जो निम्नानुसार है। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन धारी हितग्राही को आर्थिक सहायता प्रदाय लाभान्वित हितग्राही 480882, सामर्थ्य विकास योजना लाभान्वित हितग्राही 1100, सामर्थ्य विकास सम्मेलन दिव्यांग शिविर आयोजन हेतु लाभान्वित हितग्राही 11669, अनुसूचित जनजाति उपयोजना दिव्यांगों तथा अंगों की सहायता लाभान्वित हितग्राही 337, अनुसूचित जाति उपयोजना कृत्रिम अंग सहायक उप अन्य अनुदान लाभान्वित हितग्राही, 592, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना लाभान्वित हितग्राही 165, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना लाभान्वित हितग्राही 4364, उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना लाभांवित हितग्राही 40, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना लाभांवित हितग्राही 35 कुल 499184 हितग्राहियों को विभागीय योजना से लाभान्वित किया गया है।