राज्य

23 से 31 जनवरी तक रद्द रहेंगी 19 ट्रेनें

रायपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड?े का कार्य कर रही है। इसी के चलते 23 से 31 जनवरी तक इस रुट पर चलने वाली 19 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस, 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस, 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 20 व 27 जनवरी को वलसाड से रवाना होने वाली 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 25 व 28 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस व 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी तरह 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 26 जनवरी व दो फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 23 से 31 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 22 से 30 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और 23 से 31 जनवरी तक 08740/08739 बिलासपुर – शहडोल- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jack Russell teriér: Jak se Hubnutí s potěšením: 3 lahodné Jiskry ve vzduchu: 7 spolehlivých známek, že vaše rande je Formování po šedesátce bez posilovny