राज्य
इंद्रावती एरिया कमेटी के सक्रिय 2 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू के तहत इंद्रावती नदी के उस पार के निवासी एवं नक्सल संगठन में सक्रिय 2 नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी के कुम्में व बुधराम मंडावी ने सीआरपीएफ उप महा निरीक्षक विनय कुमार सिंह, एसपी दंतेवाड़ा सिदार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों ने सीआरपीएफ 195 के कैंप में पहुंचकर आत्मसमर्पण किया है। उक्त दोनों आत्मसमर्पित सड़क काटने, बैनर पोस्टर लगाने सहित अन्य नक्सली वारदातों में शामिल रहते थे। दंतेवाड़ा में लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 128 इनामी नक्सलियों सहित 537 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके हैं।