लोधी समाज के यूपी में 22 विधायक बने, समाज ने दी बधाई
रायपुर
अखिल भारतीय लोधा-लोधी-लोध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा डेविड भाई समेत लोधी समाज के 22 विधायक यूपी चुनाव में जीतकर आए हैं। इनमें 18 भाजपो व 4 सपा से जीते हैं। पूरे समाज में इस प्रतिनिधित्व को लेकर भारी खुशी है। लोधी क्षत्रिय समाज (चंगोराभाठा ईकाई)के अध्यक्ष सुरेश सुलाखे व सचिव प्रहलाद दमाहे समेत सभी पदाधिकारियों ने जीते हुए विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए विपिन भाई को योगी केबिनेट में शामिल किए जाने की मांग की है।
सचिव दमाहे ने बताया कि विपिन कुमार दो बार समाज के कार्यक्रम में रायपुर आ चुके हैं। लोधेश्वर धाम के निर्माण में उनका विशेष मार्गदर्शन व योगदान रहा है। एटा (सदर) उत्तरप्रदेश विधान सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय लोधा -लोधी-लोध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा डेविड भाई 20,000 हजार से अधिक वोटों से जीते हैं।
लोधी समाज के जीते प्रत्याशी
भाजपा से – संदीप सिंह अतरौली, चंद्रपाल सिंह डिबाई, देवेन्द्र लोधी कासगंज, विपिन वर्मा डेबिड एटा, हरिओम लोधी अमांपुर, देवेन्द्र सिंह लोधी स्याना,कैलाश राजपूत तिर्वा, जवाहर राजपूत गरौठा, ब्रजभूषण राजपूत चरखारी, धर्मपाल सिंह आंवला, योगेश वर्मा लखीमपुर, स्वामी प्रवक्तानंद बरखेड़ा, विवेक वर्मा वीसलपुर, डॉ. डीसी वर्मा मीरगंज, हरिप्रकाश वर्मा जलालाबाद, छोटेलाल वर्मा फतेहाबाद, राजबाला सिंह मिलक, वीरेन्द्र सिंह लोधी मारेहरा।
सपा से – चन्द्र प्रकाश लोधी फतेहपुर, रेखा वर्मा बिधूना, मुकेश वर्मा शिकोहाबाद व राहुल लोधी हरचंद्रपुर से जीते हैं।