राज्य
योगी कैबिनेट मीटिंग में 55 प्रस्ताव पास, 18 नई नगर पंचायत का होगा गठन, जानें 10 बड़े फैसले
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की। लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में 55 अहम फैसले पर मुहर लगी। फिल्म पृथ्वीराज को टैक्स फ्री, 18 नई नगर पंचायत के गठन के साथ बुन्देलखण्ड को प्राकृतिक खेती का हब बनाया जाएगा। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री अनिल राजभर और सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 20 नगर निकायों की सीमा का विस्तार होगा। नगर पंचायत मलिहाबाद लखनऊ, महराजगंज, राजा पुर चित्रकूट, मकाओ बांदा, कटरा परतापुर, भगवन्तनगर, उन्नाव, महोली सीतापुर , नगर पालिका प्रसाद अमरोहा सीतापुर इन सबका सीमा विस्तार किया गया है।
योगी कैबिनेट के बड़े फैसले
- निवेशकों को राहत देने के लिये बॉयलर नियमावली के तहत दो साल की सजा समाप्त किया गया
- बुन्देलखण्ड को प्राकृतिक खेती का हब बनाया जाएगा। प्राथमिकता उन किसानों को मिलेगी जिनके पास देसी गाय होगी। पहले चरण में 235 क्लस्टर बनेंगे। प्रत्येक क्लस्टर 50 हेक्टेयर का होगा।
- पिछड़े 100 विकास खंडों में फेलोशिप कार्यक्रम के तहत 30 हज़ार रुपये महीने दिया जाएगा
- वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी के लिये कंसल्टेंट का चयन कर लिया गया। यह कंसल्टेंट कंपनी डिलाइट रिपोर्ट देगी। इसे 120 करोड़ दिये जाएंगे
- जिला पंचायत अध्यक्ष के कंटीजेंसी फण्ड को बढ़ा कर 25 हज़ार किया गया
- मेट्रो विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा व के एम विश्वविद्यालय मथुरा को आशय पत्र जारी किया गया
- सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म को जीएसटी से मुक्त का कैबिनेट से अनुमोदन।
- क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की कंटीजेंसी ढाई हजार से पांच हजार और जिला पंचायत अध्यक्ष की कंटीजेंसी पांच हजार से पच्चीस हजार रुपये की गयी।
- आगरा, मेरठ, नोएडा लखनऊ में comercial port बनेगा