राज्य

लग्जरी कार बुक कर बेचवाले 6 आरोपी गिरफ्तार, बीएमडब्ल्यू समेत लग्जरी गाड़ियां बरामद

लखनऊ
लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों को किराए पर लेकर बेच देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बीएमडब्ल्यू समेत 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं. जिनकी कीमत 75 लाख रुपए से ऊपर है. आरोपियों ने इन गाड़ियों को जंगल में खड़ा करके रखा था.

पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने मनीष नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 13 लोगों ने केस दर्ज कराया था. मनीष राजपूत अपनी पत्नी व 6 अन्य लोगों के साथ एक रैनवी ट्रेडर्स नाम से फर्म चलाता था. इसके जरिए ये गिरोह लग्जरी गाड़ियों की मोटर मालिकों को मोटा किराया देने का लालच देकर कॉन्ट्रैक्ट कर लेते थे. इसके बाद दूसरे जिलों में भेजकर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर गाड़ी को बेच देते थे.
 
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, यह गिरोह कार कॉन्ट्रैक्ट पर लेने के बाद पेपर में हेराफेरी करता था. इसके बाद इंजन से नंबर बदलने के बाद फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार कर बेच देता था. इस काम में उसकी पत्नी शिवानी सिंह, सोहन गुप्ता, हरीश शर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे.

आरोपियों ने करीब 1 साल पहले 13 लोगों से कांटेक्ट किया था. ये लोग छोटी गाड़ियों का 30 से 35000 रुपए और लग्जरी गाड़ियों का 40 से 60000 महीना किराया देते थे. सभी गाड़ी मालिकों ने मुकदमा थाने में दर्ज करवाई थी कि उनकी गाड़ी नहीं मिल रही है और जब वे गाड़ी वापस मांगते हैं, तो मनीष और उसकी पत्नी रेप और दुष्कर्म का मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button