जनपद सदस्य के लिए 8, सरपंच के लिए 133 और पंच के लिए 309 अभ्यर्थियों ने किया नाम दाखिल
रायपुर
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के लिए 8 जून तक प्रदेश के 28 जिलों में जनपद सदस्य के 5 पदों के लिए 8 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया। सरपंच के 73 पदों के लिए 133 और पंच के 284 पदों के लिए 309 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
बिलासपुर जिले में जनपद पंचायत तखतपुर, मुंगेली जिले में जनपद पंचायत मुंगेली, गरियाबंद जिले में जनपद पंचायत छुरा, कोण्डागांव जिले में जनपद पंचायत फरसगांव, बस्तर जिले में जनपद पंचायत तोकापाल, बीजापुर जिले में जनपद पंचायत भैरमगढ़ में 1-1 सदस्यों के लिए उप निर्वाचन किया जायेगा। 8 जून तक जनपद पंचायत सदस्य फरसगांव, तोकापाल, तखतपुर और छुरा हेतु एक-एक अभ्यर्थी ने तथा जनपद पंचायत सदस्य मुंगेली हेतु 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।
बीजापुर जिले मे सरपंच के 4 पद हेतु 3, पंच के 13 पदों हेतु 7 अभ्यर्थियों, बिलासपुर जिले में सरपंच के 10 पदों हेतु 16, पंच के 27 पदों हेतु 18 अभ्यर्थियों, दुर्ग जिले में पंच के 19 पदों हेतु 12 अभ्यर्थियों, दन्तेवाड़ा जिले में सरपंच के 2 पद हेतु 2 और पंच के 9 पदों हेतु 8 अभ्यर्थियों, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पंच के 5 पदों हेतु 3 अभ्यर्थियों, मुंगेली जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 2 और पंच के 13 पदों हेतु 7 अभ्यर्थियों, जांजगीर चाम्पा़ जिले में सरपंच के 6 पदों हेतु 18, पंच के 15 पदों हेतु 9 अभ्यर्थियों, कोरबा जिले में पंच के 11 पदों हेतु 5 अभ्यर्थियों, रायगढ़़ जिले में सरपंच के 7 पदों हेतु 7, पंच के 39 पदों हेतु 16 अभ्यर्थियों, सरगुजा जिले में पंच के 18 पदों हेतु 3 अभ्यर्थियों ने, बलरामपुऱ जिले में सरपंच के 2 पदों हेतु 4, पंच के 17 पदों हेतु 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। सूरजपुऱ जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 6, पंच के 55 पदों हेतु 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
जशपुर जिले में सरपंच के 1 पद के लिए 2 और पंच के 14 पदों के लिए 4 अभ्यर्थियों, कोरिया़ जिले में सरपंच के 4 पदों हेतु 7, पंच के 5 पदों हेतु 4 अभ्यर्थियों, रायपुर जिले में सरपंच के 4 पदों हेतु 4, पंच के 15 पदों हेतु 7 अभ्यर्थियों, महासमुंद जिले में सरपंच के 6 पदों हेतु 8, पंच के 35 पदों हेतु 13 अभ्यर्थियों ने, धमतरी़ जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 3, पंच के 21 पदों हेतु 17 अभ्यर्थियों, गरियाबंद जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 1 और पंच के 31 पदों हेतु 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। बलौदाबाजार जिले में सरपंच के 9 पदों हेतु 22, पंच के 20 पदों हेतु 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
बालोद जिले में सरपंच के 4 पदों हेतु 3, पंच के 43 पदों हेतु 32 अभ्यर्थियों, बेमेतरा जिले में सरपंच के 6 पदों हेतु 2 और पंच के 17 पदों हेतु 8 अभ्यर्थियों, राजनांदगांव जिले में सरपंच के 10 पदों हेतु 14, पंच के 58 पदों हेतु 47 अभ्यर्थियों, कबीरधाम जिले में सरपंच के 9 पदों हेतु 6, पंच के 11 पदों हेतु 11 अभ्यर्थियों, बस्तर जिले में पंच के 12 पदों हेतु 4 कांकेर जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 1 और पंच के 81 पदों हेतु 5 अभ्यर्थियों, कोण्डागांव जिले में सरपंच के 1 पद हेतु 1 और पंच के 16 पदों हेतु 11 अभ्यर्थियों, सुकमा में पंच के 3 पदों हेतु 1 और नारायणपुर जिले में सरपंच के 3 पदों हेतु 1, पंच के 8 पदों हेतु 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।