खंड शिक्षा कार्यालय में 8 अफसर पाये गये नदारद, निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर नहीं थे उपस्थित
जांजगीर-चांपा
शासकीय दफ्तरों में पांच दिन की कार्यावधि के के बाद लगातार जिला कलेक्टरों के द्वारा शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है है जो अधिकारी व कर्मचारी नीयम समय पर नहीं उपस्थित नहीं पाये जा रहे हैँ उनके खिलाफ नोटिस दिये जाने के साथ ही वेतन कटौती की चेतावनी भी दी जा रही है। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम डभरा ने शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डभरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी और 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपना निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय जांजगीर को भेज दिया ।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर दफ्तरों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और और राज्य सरकार के सप्ताह में 5 दिवस कार्यप्रणाली का पालन कराने राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में आज डभरा एसडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने बीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बीईओ बी.एस. बंजारे, एबीईओ रामेन्द्र जोशी और 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। डभरा एसडीएम ने कलेक्टर को अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रेषित किया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में लेखापाल सालिकराम पटेल, सहायक ग्रेड-2 अशोक कर्ष, सहायक ग्रेड 3 अतुल पटेल, भृत्य रामकुमार उइके, हेमलाल साहू और तुलेश्वर चंद्रा शामिल हैं।