राज्य

सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति

बीजापुर
 क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर -89 के अनुशंसा के आधार पर विधायक निधि मद वर्ष 2021-22 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु शीतला माता मंदिर के समीप कुएनार, ग्राम पंचायत एरमनार को राशि 4 लाख रूपए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

खेल साम्रगी प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर 09 फरवरी 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर -89 के अनुशंसा के आधार पर विधायक निधि मद वर्ष 2021-22 के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ के द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर कार्यों को संपादित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ को तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी को ग्राम पंचायत पिनकोण्डा, जांगला, फरसेगढ़ को प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2-2 लाख रूपये कुल राशि 6 लाख रूपए खेल साम्रगी प्रदाय हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्पान पुलिया निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर 09 फरवरी 2022- छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अनुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर 89 के अनुशंसा अनुरूप विधायक निधि मद वर्ष 2021-22 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भैरमगढ़ के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ को 01 कार्य रेंगनपारा तुमला चौके से गुदमा मार्ग के मध्य 02 मीटर स्पान पुलिया निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति 5 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button