राज्य

नवोदय स्कूल में 16 के बाद 7 और बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, लगा ओमिक्रॉन का डर

रायगढ़
पिछले दिनों में  भुपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल के 16 बच्चे संक्रमित पाए गए थे इसके बाद पूरे स्कूल और हॉस्टल को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया था और 343 बच्चों के सैंपल आरटीपीसीआर के माध्यम से लिए गए थे। आज इन बच्चों की रिपोर्ट आई जिनमें 7 और बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीपीएम डॉ. योगेश पटेल ने नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका बताया कि कोरोना संक्रमित बच्चों के सैंपल लेकर उसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेज दिया है ताकि यह पता लगाया जा सकें कि ये बच्चे ओमिक्रॉन के चपेट में तो नहीं आ गए है।

भुपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल में 8वीं और 10वीं में पढ?े वाले 16 बच्चे पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे इसके बाद स्कूल और हॉस्टल को जिला प्रशासन ने कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है और तत्काल 100 बच्चों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर के भेज दिया। एक साथ 16 बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टभ्म तत्काल वहां पहुंची और वहां पढ?े वाले लगभग सभी बच्चो (343) को सैंपल लिया और उसे भी आरटीपीसीआर के तत्काल भेज दिया गया। आज इन सभी बच्चों की रिपोर्ट आई जिनमें 7 और बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे नवोदय स्कूल प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवोदय विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही वहां काम करने वाले सभी लोगों के सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव आई है लेकिन बच्चे लगातार संक्रमित होते जा रहे है इसको लेकर वे चिंतित है। यहां तीन दिनों में 23 बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए है, इन बच्चों में अब नये वायरस ओमिक्रॉन का खतरा डर मंडरा रहा है। जिन बच्चों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव के रुप में आई है उन्हें अलग-अलग हॉस्टल में रखा गया है ताकि वहां पढ़ाई कर रहे और बच्चे इससे संक्रमित न हो जाएं।

स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीपीएम डॉ. योगेश पटेल ने बताया कि नये वैरियंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पॉजिटिव आए सभी 23 बच्चों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा दिया गया है। वहीं संक्रमित बच्चों में से एक के अभिभावक भी कोरोना से संक्रमित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button