राज्य

पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ ने की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ, कहा- ‘मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की…’

मुंबई
विवेक अग्रिहोत्री निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कुल कलेक्शन 141.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही साथ तगड़ी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं, ऐसे में अब दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने को तैयार योगी आदित्यनाथ ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट किया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में फिल्म की तारीफ की है और उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

सीएम योगी का ट्वीट
दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुखिया बनने को तैयार योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस फोटो में योगी के साथ द कश्मीर फाइल्स की टीम नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।'
 
क्या बोले थे पीएम मोदी
याद दिला दें कि सीएम योगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा था, 'इतनी बड़ी घटना…कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया क्योंक‍ि सत्य को दबाने की लगातार कोश‍िश हुई है हमारे देश में। भारत विभाजन… जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई। कैसे भूल सकता है देश…कभी कभी उससे भी सीख मिलती है…भारत विभाजन में ऑथेन्ट‍कि कोई फ‍िल्म नहीं बनी है, और इसल‍िए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म की चर्चा चल रही है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button