मतदान के बाद केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- ’10 मार्च के बाद बंगाल की खाड़ी में गिरेगी साइकिल’
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा। चुनाव शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की और लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया।
बता दें, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार है। रविवार को उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें। हम प्रदेश में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं। हम यहां प्रयागराज में 12 में से 12 सीटें जीत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया।
इतना ही नहीं, उपमुख्यमंत्री और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू के आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिराथू में आज मतदान भी हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र में जनता सिराथू के बेटे को भारी मतों से विजय बनाएगी और पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने कमल के फूल खिलाने का मन बनाया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए गिरी थी और अब बंगाल की खाड़ी में गिरेगी।