राज्य
राज्यपाल से अजीत शास्त्री ने की सौजन्य भेंट
रायपुर
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में अजीत शास्त्री ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल सुश्री उइके को शास्त्री ने परमहंस जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के वषार्काल के प्रवास की जानकारी दी। साथ ही शास्त्री ने राज्यपाल से परमहंस जैनाचार्य विशुद्धसागर जी महाराज का राजभवन में प्रवचनमाला आयोजित कराने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने भी विशुद्धसागर महाराज का प्रवचन राजभवन में आयोजित करने की इच्छा जताई। इस दौरान राज्यपाल और शास्त्री ने विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर भी चर्चा की।