राज्य
अखिलेश यादव ने ओपिनियन पोल को बताया ‘अफीम पोल’, बैन के लिए EC पहुंची सपा

लखनऊ
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव को लेकर टीवी पर आने वाले ओपिनियन पोल को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। अखिलेश यादव ने ओपिनियन पोल को ओपियम पोल 'अफीम पोल' कहा है। बुधवार को लखनऊ में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने यह बात कही। समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यूपी चुनाव से पहले टेलीविजन चैनलों पर ओपिनियन पोल के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने टीवी पर आने वाले ओपिनियन पोल में भाजपा को बढ़त दिखाए जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जमीन पर इतना विरोध है कि उनके डिप्टी सीएम केशव मौर्य को अपने ही क्षेत्र में विरोध झेलना पड़ा और भगा दिया गया। कई विधायकों को गांव के लोगों के भगा दिया। ऐसे में इनको ओपिनियन पोल नहीं बल्कि ओपियम (अफीम) पोल कहा जाना चाहिए।