CG यूनिवर्सिटी में सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी, आदेश हुआ जारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ में परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित किए जाने का ऐलान हो चूका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अब राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि वार्षिक परीक्षा का आयोजन सामान्यत: 50-60 दिन पूर्व होता है। इतनी लंबी अवधि तक कोविड नियम के मुताबिक व्यवस्था करना परीक्षा केंद्र के लिए बड़ी चुनौती है। इस दिशा में छोटी सी चूक गंभीर परिणाम ला सकते हैं। परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों में आनलाइन व ब्लैंटेंड मोड के संबंध में की गयी अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 की शेष परीक्षा आनलाइन व ब्लैंडेंट मोड पर आयोजित करने का निर्देश दिया जाता है।
बता दें कि यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन परीक्षा का लगातार NSUI विरोध कर रही थी। पिछले दिनों परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद भी NSUI ने इस बार अपनी आपत्ति जतायी थी और आनलाइन परीक्षा की मांग की थी।