राज्य
अमीषा पटेल ने अखिलेश यादव के प्रत्याशी के लिए किया रोड शो और मांगे वोट
कानपुर। उत्तर प्रदेश के चुनाव में अब बॉलीवुड सेलेब की एंट्री भी हो गई है। मशहूर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के लिए कानपुर में रोड शो किया और लोगों से वोट मांगे। अमीषा पटेल कानपुर में आर्य नगर विधानसभा सीट से सपा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए सड़क पर उतरीं। अमीषा पटेल ने अमिताभ बाजपेई के लिए रोड शो भी किया। अमीषा पटेल को देखने वालों की भीड़ भारी संख्या में इकट्ठा हुई थी। हर कोई अमीषा को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहा था। अमीषा पटेल ने रोड शो कर लोगों से, खासतौर पर व्यापारियों से अपील की वह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। बता दें कि इस चुनाव का यह पहला मौका है जब कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस खास तौर पर किसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने यूपी पहुंची।