राज्य

पूर्वांचल में अम‍ित शाह, जेपी नड्डा, योगी आद‍ित्‍यनाथ करेंगे चुनावी सभाएं

गोरखपुर
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे दमखम के साथ जुटी भाजपा के दिग्गज एक हफ्ते के भीतर कई सभाओं और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष संगठन के पदाधिकारियों संग बैठक करने के साथ ही विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उपहारों की बारिश भी करेंगे।

गोरखपुर-बस्ती मंडल होगी केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम
गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों में निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा के पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं तीन जनवरी को बस्ती में मौजूद रहेंगे। इसके पहले 31 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संतकबीरनगर के खलीलाबाद स्थित औद्योगिक क्षेत्र में चुनावी बिगुल बजाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विकास के एजेंडे को मजबूत करेंगे। 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री गोरखपुर में नगर निगम के भवन समेत अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 30 दिसंबर को वह वाटर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स समेत अन्य योजनाओं की सौगात देंगे। अगले दिन महराजगंज के फरेंदा में उनकी सभा होगी।

राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी आएंगे गोरखपुर
राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी बहुत जल्द गोरखपुर में आकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। क्षेत्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में वह गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के दस जिलों की 62 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों को परखेंगे। उनके आगमन को लेकर सोमवार को बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय में एक बैठक भी हुई है। बैठक में बताय गया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन महिला, युवा, पिछड़ा, किसान व एससी मोर्चा के पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button