राज्य

कैराना में अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू किया,पलायन के सहारे 2017 दोहराएगी BJP

कैराना

किसान आंदोलन से पश्चिमी यूपी में पैदा हुई चुनौतियों की काट के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर यहां कानून व्यवस्था और 2017 से पहले कुछ 'हिंदू परिवारों के पलायन' को बड़ा मुद्दा बनाने में जुटी है। पश्चिमी यूपी में पहले फेज की वोटिंग से पहले प्रचार अभियान का आगाज करते हुए गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना पहुंचे। यहां उन्होंने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारों के बीच घर-घर जाकर पर्चे बांटे और बीजेपी के लिए वोट मांगा। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने इस दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की जो कभी यहां से पलायन कर चुके थे और राज्य में योगी सरकार बनने के बाद वे लौटकर आए।

हल्की-हल्की बारिश और बेहद सर्द मौसम में शाह कैराना पहुंचे तो राजनीतिक तापमान बढ़ना लाजिमी था। भगवा टोपी और स्टॉल लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ शाह गलियों में पैदल घूमे और घर-घर जाकर लोगों को पर्चे बांटे। लोगों के हाथ में पर्चे देकर कमल के निशान पर वोट की अपील करते दिखे। इस दौरान बड़ी संख्या में उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता जय श्री राम और भारत माता की जय के अलावा योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।  

उत्तर प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। शाह का सबसे पहले कैराना पहुंचना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2017 में बीजेपी ने यहां से कुछ 'हिंदू परिवारों के पलायन' को बड़ा मुद्दा बनाया था और पार्टी को इसका फायदा भी मिला था। बीजेपी का दावा है कि योगी सरकार बनने के बाद पलायन थम गया और जो लोग शहर से बाहर चले गए थे वे वापस आ चुके हैं। एक बार फिर बीजेपी लोगों को 'पलायन' की याद दिलाकर फिर से योगी सरकार बनाने की अपील कर रही है।  

डोर टू डोर कैंपेन को बीजेपी देगी धार

साफ है कि बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कैराना के पलायन को बड़ा सियासी मुद्दा बनाने जा रही है. आज डोर टू डोर कैंपेन में अमित शाह इस अभियान को और हवा दे रहे हैं.

कैराना में कौन पार्टी किस पर कैसे दांव लगा रही है

बता दें कि बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने यहां से नाहिद हसन को टिकट दिया है.  कैराना में 10 फरवरी को वोटिंग है. बसपा ने राजेंद्र सिंह उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने यहां से हाजी अखलाक को टिकट दिया है.
 

CM योगी ने भी सुनाई कैराना की कहानी

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना की एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि कैसे कैराना से पलायन कर चुका है एक परिवार वापस लौटा और जब योगी खुद उनसे मिलने गए तो परिवार खुश था. लेकिन उस परिवार की एक लड़की जो छठी कक्षा में पढ़ती थी उसने बताया की एक अपराधी अभी भी चौक चौराहों पर घूम रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब पुलिस प्रशासन से अगले दिन पूछा तो अगले ही दिन उस अपराधी ने अपना बेल कैंसिल कर लिया और जेल चला गया. सीएम ने कहा कि अब पता चला है कि उस अपराधी को आजीवन कारावास हुआ है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Hledáte způsoby, jak lépe pečovat o svou zahradu a vytvářet z ní úrodné prostředí? Jestliže chcete vědět o nových metodách pěstování plodin, péči o rostliny a výhodách používání přírodních hnojiv, může vás zajímat náš článek o fermerských praktikách a lifestylových tipů pro zahrádkáře. Klikněte zde pro další informace. Jak prezimovat tropické ibisky Horoskop na dnešek pro všechna znamení zvěrokruhu 35 Zdravé stravování je důležité pro každého z nás. Pokud máte rádi čerstvé ovoce a zeleninu, určitě oceníte výhody vlastní zahrady. V našem článku o férmasrtví a zahradničení najdete užitečné tipy a triky, jak si vytvořit vlastní zahrádku plnou nádherných plodů. Sledujte náš článek a naučte se, jak pěstovat některé z nejoblíbenějších plodin s minimálním úsilím. Můžete si přečíst článek zde.