BJP की हालत पतली देखकर क्या डर गए अमित शाह
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। पश्चिमी यूपी और मध्य यूपी के बाद अब बाकी के तीन चरणों में गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत की सीटों पर मतदान होना है। इनमें भी वाराणसी समेत काशी प्रांत की 71 विधानसभा सीटें बीजेपी के लिए काफी अहम साबित होने वाली हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत के दम पर 'क्लीन स्वीप' करने को कहा है ताकि काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की सभी 71 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीत सकें।
काशी प्रांत की 71 सीटों पर बनाया प्लान काशी प्रांत की 71 सीटों पर बनाया प्लान वाराणसी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भाजपा नेताओं से काशी क्षेत्र की हर सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा है। भाजपा काशी क्षेत्र के 16 जिलों में 71 विधानसभा क्षेत्र हैं। शाह ने काशी क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन सीटों के लिए रणनीति बनाई जहां पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान होना है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने को कहा ताकि काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों की सभी 71 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीत सकें। उन्होंने कहा कि इसमें कोई ढील नहीं होनी चाहिए।