आजादी का अमृत महोत्सव : गायन, रंगोली, मेंहदी, कुर्सी दौड़, प्रश्नमंच का हुआ आयोजन
जगदलपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय, जगदलपुर द्वारा सद्भावना भवन में एक दिवसीय विशेष प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान गायन, रंगोली, मेंहदी, कुर्सी दौड़, प्रश्नमंच का आयोजन हुआ।
इस विशेष प्रचार अभियान का शुभारम्भ, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के कुलपति, डॉ. एस.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालयऔर प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर के अपर महानिदेशक, अभिषेक दयाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, मनीराम कश्यम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, मोहन मौर्य , परियोजना अधिकारी, कुमारी निर्मला सोना, विकासखण्ड समन्वयक कुजूर, विकासखण्ड मेडिकल आॅफिसर शाण्डिल्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि कुलपति, डॉ. एस.के. सिंह ने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव, स्वाधीनता संग्राम के उन हजारों-लाखों गुमनाम सेनानियों को स्मरण करने का पर्व है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कायर्कम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्र सूचना कार्यालय और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय, रायपुर के अपर महानिदेशक, अभिषेक दयालने आयोजन के उद्देश्यों की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस एक दिवसीय आयोजन के दौरान,देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, कुर्सी दौड़, प्रश्नमंच का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके अलावा, इस अवसर पर विभागीय सांस्कृतिक दल के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने स्थानीय पकवानों और उत्पादोंका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन,क्षेत्रीय लोकसंपर्क कार्यालय, जगदलपुरके प्रभारी, बी.एस. ध्रुव ने किया।