राज्य

विहिप-बजरंग दल की बैठक में नवीन दायित्व की घोषणा

जगदलपुर

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला स्तरिय बैठक जगदलपुर संघ कार्यालय में आयेजित की गई थी। भारत माता की आरती एवं दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम का उच्चारण और श्रीराम जय राम का विजय महामंत्र जाप 13 बार जाप कर बैठक की शुरूआत किया गया। इस दौरान प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने नवीन दायित्वों की घोषणा किया।

जिसमें जागेश्वर साहू को जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती उमा गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती कल्पना सैटी जिला उपाध्यक्ष, घनश्याम नाग बजरंग दल जिला संयोजक, श्रीमती गीता गुप्ता मातृशक्ति जिला संयोजिका, देवेंद्र कश्यप जिला सेवा प्रमुख, आशीष कोटक धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख, पीलाराम सोनी जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, रोहन घोष जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, सहदेव नाग जिला सहसंयोजक, संदीप पांडे जिला सत्संग सह प्रमुख बनाया गया है। जगदलपुर नगर प्रखंड गगन यादव उपाध्यक्ष, नितेश सेठिया सह मंत्री, विक्रम सिंह ठाकुर नगर संयोजक, भवानी सिंह चौहान नगर सह संयोजक, श्रीमती आशा बघेल मातृ शक्ति नगर संयोजिका, शेखर धु्रव सत्संग प्रमुख, ललित बघेल गोरक्षा प्रमुख, योगेश ठाकुर सहगोरक्षा प्रमुख, खूबचंद दास सुरक्षा प्रमुख, देव यादव विद्यार्थी प्रमुख, नगरनार प्रखंड रघुनाथ बघेल संयोजक, विजय शर्मा गौ रक्षा प्रमुख, धनेश्वर कश्यप सहगोरक्षा प्रमुख, राहुल साहू सहसंयोजक, किशोर सेठिया सह संयोजक, नानगुर प्रखंड सोमनाथ बघेल प्रखंड संयोजक, बकावंड प्रखंड हेमराज कश्यप सहसंयोजक, बस्तर प्रखंड रमेश उपाध्यक्ष, कमलेश नागे संयोजक, लक्ष्मण नाग गोरक्षा प्रमुख, बस्तर नगर शिवा को मंत्री का दायित्व सौपा गया।

बैठक के स्वागत उद्बोधन में श्रीमती सरिता यादव मातृशक्ति प्रांत संयोजिका ने कार्यकतार्ओं को समाज के बीच में कैसे काम करना है और संगठन को कैसे मजबूत करें इस पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ जुड़े युवाओं को युवतियों को रोजगार के लिए प्रेरित करें, समाज में जो भ्रांतियां हैं छुआ-छूत ऊंच-नीच समाज को इसके लिए जागरूक करें और एकता का परिचय दें। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी ने कहा कि बस्तर में कई समस्याएं हैं धर्मांतरण लव-जिहाद इस सब को खत्म करने के लिए प्रत्येक गांव तक विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल का कार्यकर्ता खड़े करना होगा और गौ हत्या गौ तस्करी को रोकने के लिए गांव-गांव में समिति बनाना होगा। समाज को नगर प्रखंड गांव स्तर में ज्यादा-ज्यादा संख्या में सत्संग के माध्यम से लोगों को जोड?ा और सनातन धर्म के बारे में बताना होगा।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने कहा कि समाज के बीच में जाकर 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की युवा भाइयों को बजरंग दल में जोड?ा और बस्तर में जो सबसे ज्यादा समस्या आज हो रही है धर्मांतरण-मतांतरण के बारे में समाज को जागरूक करना है। उन्होने कहा कि हर समाज का धर्मांतरण किया जा रहा है, इसमें सबसे ज्यादा आदिवासी समाज का धर्मांतरण किया जा रहा है। कम पढ़े लिखे अशिक्षित भोले-भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण एवं मातांतरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महारा समाज जो कि बस्तर के बहुत पुराना समाज हैं उनको भी इस कुचक्र में फंसाकर उस समाज को खत्म किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल आभार व्यक्त करते हुए प्रांत विभाग जिला खंड प्रखंड नगर आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिला मंत्री हरि साहू ने बैठक का संचालन किया।

बैठक में प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत संयोजक बजरंग दल ऋषि मिश्रा, प्रांत संयोजिका मातृशक्ति श्रीमती सरिता यादव, प्रांत धर्म प्रसार सहप्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला अध्यक्ष जिला लखिधर बघेल, विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जिला मंत्री हरि साहू, प्रेम चालकी, प्रमोद यादव, उमेश राठौर, खिरेंद्र दास, गंगाराम पुजारी, पंकज मिश्रा, मुन्ना कोरी, पवन राजपूत, विष्णु ठाकुर, दीपांति मिस्त्री, कैलाश ठाकुर, सिकंदर कश्यप, गजेंद्र कोर्राम, गंजामीन बघेल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button