आंगनबाड़ी 12, कार्यकर्ता व 13 सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित

बेमेतरा
2022-महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 8 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु 04 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 12 पद एवं सहायिका के 13 पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं का पद पूर्णत: मानसेवी तथा अशासकीय पद है, इन्हे केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जावेगा। कार्यालय से आवेदन प्राप्त करने की तिथि व समय 04 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक प्रात: 11 बजे से 5:30 शायं तक अवकाश के दिनों को छोड़कर, भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2022 तक निधार्रित की गई है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द्र रजकुड़ी आंबा 2, बैजलपुर आंबा 3, फरी आंबा 2, जौंग 2, ग्रा.पं.ताला के ग्राम डोकला आंबा केन्द्र 2 , पौंसरी आंबा 2, चंदनू आंबा 3, खम्हरिया आंबा 3, भनसूली आंबा 3, ग्रा.पं. के मुलमुला के ग्राम नवागांव आंबा 2, तुमा आंबा 2, नगर पालिका बेमेतरा वार्ड 10 आंबा केन्द्र 2 इन सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों मे एक-एक सहायिका एवं कार्यकर्ता तथा आंगनबड़ी केन्द्र बालसमुंद 3 मे सहायिका के एक रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि रिक्त पदों पर आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार अर्हताएँ है – आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह. सहायिका/संगठिता को आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट दी जावेगी। आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्रो में उसी ग्राम की स्थानीय निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी हुआ है तथा नगरीय क्षेत्र मे उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी हुआ हैं।
अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम में 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक दिये जावेगें।