राज्य

अम्बिकापुर -लखनपुर एनएच पर सिंगिटाना के पास अप्रोच रोड बहा

अम्बिकापुर
जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रविवार को अम्बिकापुर-लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्राम सिंगिटाना के पास एप्रोच रोड बह गया जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुध्द हो गया है। एप्रोच रोड बहने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने एसडीएम व तहसीलदार को आवागमन हेतु परिवर्तित मार्ग तय करने व रोड में टीम तैनात करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार द्वारा कार्यवाही तेज करते हुए आवागमन हेतु दरिमा रोड को डायवर्ट किया गया। अब लखनपुर से अम्बिकापुर या अम्बिकापुर से लखनपुर की ओर आवागमन के लिए दरिमा रोड से आना-जाना  करना होगा। अम्बिकापुर -लखनपुर एनएच पर सिंगिटाना के पास रोड नवनिर्माण के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है। आवागमन हेतु एप्रोच रोड़ बनाया गया है। रोड में पानी की  तेज बहाव होने के कारण एप्रोच रोड नही टिक पाया व बह गया जिससे रोड़ दोनो तरफ से कट गया व आवागमन अवरुद्ध हो गया। बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। नदी-नालों के आस-पास के गांव के लोगो को सतर्क रहने कहा जा रहा है। राजस्व व आपदा प्रवंधन विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों को सतर्क कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button