जिपं सभापति की अनुशंसा पर विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
राजनांदगांव
जिला पंचायत विकास कार्य योजना वर्ष 2021-22 में 15 वे वित्त मद से जो कि केंद्र सरकार की देन हैं। राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति क्षेत्र क्रमांक 22 विधानसभा मोहला-मानपुर नरसिंह भंडारी के अनुशंसा पर विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिसमें की हेण्ड पंप खनन एवं पेयजल व्यवस्था के लिए आवास पारा ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा में 1 लाख रुपए, हैड पंप खनन डुडेरा, ग्राम पंचायत तेलीटोला, 1लाख रुपए , हैड पंप खनन घासीटोला, ग्राम पंचायत सोमाटोला 1लाख रुपए, एवं पेयजल पाईप लाईन विस्तार कार्य दुगाटोला ग्राम बोगाटोला 1.50 लाख रुपए, महिला घाट निर्माण ग्राम पंचायत पाटनखास के आश्रित ग्राम भुरकुण्डी 1.50 लाख रुपए,महिला घाट निर्माण ग्राम पंचायत मंडावीटोला के आश्रित ग्राम चीलाडबरी 1.50 लाख रुपए, महिला घाट निर्माण ग्राम पंचायत कुम्हली के आश्रित ग्राम कुम्हली 1.50 लाख रुपए, महिला घाट निर्माण ग्राम पंचायत पिडिगपार के आश्रित ग्राम पिडिगपार 1.50 लाख रुपए,महिला घाट निर्माण ग्राम पंचायत आमाडुला के आश्रित ग्राम पद्दाटोला 1.50 लाख रुपए, सी सी रोड निर्माण ग्राम पंचायत करमरी के आश्रित ग्राम कुरूभट्टी 1.50 लाख रुपए, सी सी रोड निर्माण ग्राम पंचायत वासड़ी के आश्रित ग्राम बंजारी 1.50 लाख रुपए, सी सी रोड निर्माण ग्राम पंचायत पाटनवाड़वी के आश्रित ग्राम टेमली 1.50 लाख रुपए,सी सी रोड निर्माण ग्राम पंचायत तेलीटोला के आश्रित ग्राम डुडेरा 1.50 लाख रुपए, सांस्कृतिक कला मंच निर्माण ग्राम पंचायत गिधाली के आश्रित ग्राम आवास पारा 1.50 लाख रुपए, सांस्कृतिक कला मंच निर्माण ग्राम पंचायत कनेरी के आश्रित ग्राम कनेरी 1.50 लाख रुपए,सांस्कृतिक कला मंच निर्माण ग्राम पंचायत कुल्हादोह के आश्रित ग्राम कुंवारदल्ली 1.50 लाख रुपए राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।