राज्य

आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 31 मार्च से

रायपुर
मितान एवम ग्रीन आर्मी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 31 मार्च से आनंद समाज वाचनालय ब्राह्मण पारा में प्रारंभ हो रही है। आयोजन का यह 19 वां वर्ष है इसे छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ एवं रायपुर जिला शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त है।

इनामी राशि के हिसाब से यह छत्तीसगढ़ कि सबसे बड़ी प्रतियोगिता है इसमें प्रथम पुरस्कार 15000 रुपये, द्वितीय 10000 रुपये, तृतीय 7000 रुपये एवं 20 वे स्थान तक 5500 रुपये नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा अंडर 8 अंडर 10 अंदर 12 वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में टॉप 3-3 प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त महिला वर्ग में टॉप 3 खिलाडि?ों को 2000 रुपये, 1500 रुपये, 1000 रुपये नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इस तरह प्रतिभागियों को 44 पुरस्कार जिसमे  5500 रुपये नगद एवं 21 ट्रॉफियां तथा 5 ट्रॉफी इनाम के रूप में प्रदान किये जायेंगे। इनके अतिरिक्त बेस्ट गेम, बेस्ट प्लेयर, इमर्जिंग प्लेयर, वरिष्ठ खिलाड़ी, कनिष्ठ खिलाड़ी आदि विशेष पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे।

यह प्रतियोगिता 7 चक्रों में स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी। सभी प्रतिभागियों को 7 राउंड खेलना अनिवार्य होगा, उसमे प्राप्त अंको के हिसाब से विजेता का निर्णय होगा। सभी मैच रोजाना  शाम को 6.30 बजे से 8.30 बजे तक खेली जाएगी एवं शनिवार तथा रविवार को दो – दो राउंड खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन 31 मार्च को शाम 6 बजे  छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव  विनोद राठी के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश शतरंज के उपाध्यक्ष  एम चन्द्रशेखर, छत्तीसगढ़ की प्रथम फिडे मास्टर सुश्री किरण अग्रवाल, रायपुर जिला शतरंज के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे, प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खूंटे, रायपुर जिला शतरंज के सचिव  नवीन शुक्ला उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं फिडे आर्बिटर रोहित यादव रहेंगे।

पूरे प्रतियोगिता का आयोजन, संचालन एवं निर्णय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, निर्णायक एवं कोच  आनंद अवधिया एवं  रवि कुमार के मार्गदर्शन में होगा। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण 5 अप्रैल को शाम 6 बजे होगा। जिसके मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे करेंगे। अभी तक प्राप्त प्रविष्टियों के हिसाब से रेलवे,छ ग राज्य विद्युत मंडल, ए जी आफिस,विधानसभा, सचिवालय ,तकनीकी महाविद्यालयों,स्कूलों सहित छत्तीसगढ़  के सभी भागो से खिलाडि?ों का नामांकन जारी है कुल 100 खिलाडि?ों के भाग लेने की संभावना है।

आयोजन समिति में आशुतोष शुक्ला,अजय पांडे,सन्दीप दीवान,गौरव दीवान,संजय परमार,सुजीत तिवारी,राघव शुक्ला,शिवांश राज शुक्ला,आदर्श तिवारी,राजू टिकरिहा,रूबल अग्रवाल,अभिनव दुबे,सतीश शर्मा,तुषार तिवारी,सुयश शर्मा,सुमित तिवारी,मलय दीवान,विवेक शर्मा,विकास शर्मा, रिंकू साहू,अविचल दुबे,शशिकांत यदु, किशोर बरडि?ा, सुभाष साहू,सहित मितान ,ग्रीन आर्मी एवम रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।

प्रतियोगिता के फार्म्स शिल्पा मेडिकल स्टोर्स कंकाली अस्पताल चौक ब्राह्मण पारा में (9425214501) उपलब्ध है प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 मार्च शाम 7 बजे तक है उसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button