संघों/एसोसियेशनों ने होलसेल कारीडोर हेतु दुकानों के लिये दिया आवेदन
रायपुर
एफएमसीजी ट्रेड एसोसियेशन रायपुर ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को होलसेल कारीडोर में दुकानों के लिये आवेदन दिया, जिसमें एफएमसीजी ट्रेड एसोसियेशन रायपुर के अध्यक्ष जनक वाधवानी, महामंत्री गौतम मंगल, कोधाध्यक्ष हरीश किंगरानी, जुगनु अग्रवाल, पीयुष, दिनेश बठेजा, अमित , धीरज जैन, दुष्यंत अग्रवाल, कमल रेलवानी, अनिल, अजय, भगत आदि उपस्थित थे।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में होलसेल कारीडोर के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वीकृति दी है जिसके लिये व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिला है और व्यापारियों ने होलसेल कारीडोर निर्माण के लिये मुख्यमंत्री महं का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पारवानी ने बताया कि अभी तक विभिन्न एसोसियेशनों द्वारा होलसेल कारीडोर हेतु लगभग 2400 दुकानों के लिये आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और कई संघों द्वारा दुकानों के लिये चेम्बर कार्यालय में आवेदन दिये जा रहे है।