राज्य
अयोध्या: सपा पर अमित शाह का हमला, दनादन निकल रहे काले धन,योगी राज में यूपी से गुंडों का पलायन

अयोध्या
गृहमंत्री अमित शाह रामनगरी अयोध्या पहुंचे है। करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे शाह ने राममंदिर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने पूजन किया। यहां से वो सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। यहां शाह को मंदिर के पुजारी ने भगवा पगड़ी पहनाई। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने उन्हें गदा भी भेंट की। दर्शन करने के बाद शाह सीधे मणिरामदास छावनी पहुंचे। इसके बाद जीआइसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह यहां 3 घंटे रहेंगे।