गोल्डन जुबली समारोह में मिले देश-विदेश के भिलाईयंस
भिलाई
इस्पात नगरी भिलाई के मॉडल स्कूल बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 ने अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर 1971 से 2020 बैच के स्टूडेंट और स्कूल परिवार की ओर से पिछले सप्ताह 26 व 27 दिसंबर को दो दिवसीय कारवाँ का भव्य आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश से पहुंचे पूर्व स्टूडेंट ने एकजुट होकर अपने स्कूल के प्रति आदरांजलि दी। सभी ने भिलाई में बिताए अपने बचपन के दिनों को फिर से याद किया।
दो दिन का कार्यक्रम शाला परिसर के अलावा रोमन पार्क एवं भिलाई क्लब मे हुआ। कार्यक्रम में पूर्व छात्रो ने स्कूल की प्रार्थना समवेत स्वर में प्रस्तुत की साथ ही शिक्षको का सम्मान किया गया। इन शिक्षकों में प्रमुख रूप से बी. कौर, एससी मिश्रा, सीआरजीके नायर, एसजे पांडेय, डीआर पिल्लई, जयश्री प्रधान, सी. प्रसाद, एमसी रस्तोगी व मीनाक्षी राजेंद्रम सहित अन्य शामिल हैं। वहीं देश-विदेश से आये पूर्व स्टूडेंट को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। संध्याकालीन सत्र मे पूर्व विद्यार्थियों एवं आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें इस स्कूल के पूर्व छात्र एवं इंडियन आइडल फेन अमित साना का गायन विशेष रहा। भिलाई क्लब मे खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी ने अपने बचपन को फिर से जीया।
आयोजन के सुचारू संचालन में पूर्व स्टूडेंट जीएम अरुण कुमार,विल्सन मेमन,राहुल अरोरा,मो अली हीरानी,राकेश डोडी,गुरदीप सिंग,संजीव सिंह,डा प्रदीप चौधरी गौतम व्यास, रोहित अग्रवाल,मनोज गुप्ता, अनिल दागा,रोहित उप्पल,विनय पीताम्बर,राहुल श्रीवास्तव,जेरी कोशी,ऐन ऐ रमेश,ऐम सुरेश,अमित जैन,जयंत मित्रा,प्रवीण सिंह,अनुराग निखाडे,शिबू टॉमस, समीर घोषाल,संतोष भूसनूर,सीमा फिलिप,सविता तिवारी,प्रभा नायर,मौसमी नंदी,सोनाली सेन,मीरा शर्मा,श्रीदेवी,नेहा चंद्राकर,नेहा बासु,उषा,मीठु मजूमदार और भावना उपाध्याय। इस आयोजन के लिए सभी पूर्व स्टूडेंट ने प्राचार्य एके वर्मा व बीएसपी मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया है।