3 करोड़ 78 लाख के नाला का हुआ भूमिपूजन
रायपुर
गुरु गोविंद सिंह वार्ड नंबर 29 एवं शंकर नगर वार्ड नंबर 30 के बीच अणुव्रत कालोनी से लेकर बेहरा कालोनी में 20 फीट चौड़ा नाला निर्माण किया जाना है। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 3 करोड़ 78 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। इस नाला निर्माण कार्य का विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा व महापौर एजाज ढेबर ने भूमिपूजन किया।
महापौर एवं विधायक जुनेजा ने जोन 3 के जोन कमिश्नर आरके डोंगरे को अविलंब नाला निर्माण कार्य प्रारम्भ करके सतत मानिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता सहित तय समयसीमा के भीतर जनहित में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने को कहा। वहीं पंडरी गुरुद्वारा के समीप सड़क डामरीकरण कार्य करवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम बेहरा, एल्डरमेन देव दीवान कुर्रे, शंकर नगर वार्ड के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राम प्रजापति, जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर आरके डोंगरे उपस्थित थे।