नए साल में बिहार को बड़ी सौगात, 232 स्वास्थ्य उपकेंद्र बनेंगे हेल्थ वेलनेस केयर सेंटर
पटना
साल 2022 बिहारवासियों के लिए कई नई सौगात लेकर आ रहा है. इस साल राज्यवासियों को कई नई सौगातें मिलने वाली हैं.राज्य के 232 स्वास्थ्य उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए इन स्वास्थ्य उप केंद्रों का स्थायी भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 12 जिलों अररिया, अरवल, बेगूसराय, भोजपुर, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर व शेखपुरा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि प्रत्येक प्रखंड में तीन या चार पंचायतों पर एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इस पर अधिकतम 4.88 लाख रुपये प्रति भवन खर्च किए जाएंगे. वहीं बीएमएसआईसीएल ही सभी भवनों का निर्माण करेगी. निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि इसमें 120 दिन लग सकते हैं.
बता दें कि जहां पहले स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 6 ही सुविधाएं मिल रही थी वो अब बढ़कर 12 हो जाएगी. 6 नए सुविधाओं में गर्भवती महिला का देखभाल, नवजात शिशु का देखभाल, बाल एवेम किशोरी स्वास्थ्य के साथ टीकाकरण, परिवार निरोधक सेवाएं, अन्य साधारण बीमारियां, संचारी रोगों का प्रबंधन, आंख नाक गला संबंधित बीमारियों की जांच, मुंह संबंधित रोगों आदि की भी जांच होगी.
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जल्द तब्दील किया जाएगा. इस पर काम जोर-शोर से चल रहा है. 533 में 260 पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित भी कर दिया गया है. इसके तहत छह बेड की जगह 30 बेड की सुविधा बहाल की जा रही है.