कुछ देर में BSEB 10th Result पर बड़ा ऐलान कर सकता है बिहार बोर्ड
नई दिल्ली
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के आज biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर जारी होने के आसार कम है। लेकिन आज कुछ देर में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट के समय भी एक दिन पहले शाम के समय परिणाम की सूचना दी थी। मैट्रिक रिजल्ट की भी सूचना इसी तरह दी जा सकती है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा livehindustan.com/career/results/bihar-board-result पर भी चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड की तैयारी पूरी हो चुकी है। बिहार बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने की तैयारी कभी भी शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई छात्रों को टॉपर वेरिफिकेशन में बुलाया गया है। यानी इस वर्ष भी टॉपरों की लिस्ट में सिमुलतला स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम होना तय है। सूत्रों के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट ( BSEB 10th Result ) जारी होने की कल 30 मार्च को सबसे अधिक संभावना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( बीएसईबी ) आज 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित कर सकता है। इससे पहले सोमवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्र इंटरनेट पर अपना रिजल्ट खंगारते रहे। रिजल्ट जारी होने की अफवाह ने छात्रों का काफी परेशान किया। वह लगातार स्कूल से भी संपर्क करते रहे। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट एक दो दिन में biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों में बिहार बोर्ड ने टॉपरों का इंटरव्यू व उनकी वेरिफिकेशन संबंधी कार्य पूरा कर लिया है। उनकी कॉपियां भी फिर से जंचवाईं जा चुकी हैं। मेरिट लिस्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है। बस अब रिजल्ट अपलोड करने व जारी करने से जुड़ा तकनीकी काम की योजना बनाई जा रही है।