बीरगांव नगर पालिक निगम के महपौर का चयन मंगलवार को
रायपुर
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 17 एवं 18 के अधीन नगर पालिक निगम बीरगांव के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ व महापौर, सभापति एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन का कार्यकम 4 जनवरी को होगा। नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण सुबह 10:30 बजे से 11:30 तक सभागृह नगर पालिक निगम, बीरगांव में होगा।
महापौर के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 तक तथा नाम निर्देशन की सूक्ष्म जांच एवं आपत्तियों पर दोपहर 12 से 12.15 तक विनिश्चयन किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दोपहर 12.15 बजे से 1 बजे तक और मतगणना एवं परिणाम की घोषणा दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक किया जाएगा।
इसी तरह सभापति के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति दोपहर 2 बजे से दोपहर 2.30 तक तथा नाम निर्देशन की सूक्ष्म जांच एवं आपत्तियों का दोपहर 2.30 से 2.45 तक विनिश्चय किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान दोपहर 2.45 बजे से 3.30 बजे तक तथा मतगणना एवं परिणाम की घोषणा दोपहर 3.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। अपील समिति का निर्वाचन सभापति के निर्वाचन के तत्काल पश्चात किया जाएगा।