राज्य
जामुल में भाजपा व रिसाली में कांग्रेस का कब्जा
रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम जामुल व रिसाली के लिहाज से देखें तो एक में भाजपा को जीत मिली तो दूसरे में कांग्रेस। रिसाली नगर पालिक निगम के कुल 40 वार्डों में 22 पर कांग्रेस,11 भाजपा व 7 निर्दलियों के खाते में गया है। यहां कांग्रेस की स्पष्ट जीत है। वहीं जामुल नगरपालिका में भाजपा ने बाजी मार ली भाजपा को 10,कांग्रेस 5,निर्दलीय 4 व एक वार्ड में जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी जीतकर आए हैं।