अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद की बाध्यता के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा का धरना 23 को

नारायणपुर
भाजपा किसान मोर्चा केजिलाध्यक्ष उत्तम जैन ने प्रेसवार्ता में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है, सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।
एक ओर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों को यूरिया खाद 625 रुपए में दे रही है, वहीं प्रदेश सरकार किसानों को अमानक और घटिया खाद मिलावटी गोबर लेने के लिए प्रति एकड़ 03 बोरी (90 किलो) 1000 रुपए क्विंटल में लेने •े लिए मजबूर कर किसानों को लूटने का काम कर रही है। किसान आगामी सीजन में खेती कर पाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। आज प्रदेश में किसानों की हालत बद से बदतर है। अमानक वमीर्कंपोस्ट खाद की बाध्यता से किसानों की गाढ़ी कमाई गोबर के साथ मिट्टी में मिल जाएगी। भाजपा किसान मोर्चा पूरे प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में सहकारी समितियों में 23 मई को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी।