भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से की शिकायत… संतोष पांडे के मामले को लेकर जतायी नाराजगी
रायपुर
राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे पर अपराध दर्ज करने और फिर उनको फरार बताए जाने का मामला संसद तक पहुंच चुका है। इस मामले में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है। प्रदेश के भाजपा सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।
लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ओम बिरला से छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने सौजन्य भेंट कर राजनीतिक दबाव में कवर्धा पुलिस द्वारा द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए सांसद की छवि धूमिल करने एवं विशेषाधिकार का हनन करने के खिलाफ शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल पिछले साल अक्टूबर के महीने में कवर्धा में हुए झंडा विवाद में सांसद संतोष पांडे और पूर्व सीएम डॉ रमन के बेटे अभिषेक सिंह ने रैलियां निकालीं थीं। इस पर पुलिस ने उन्हें हिंसा भड़काने का दोषी माना और केस दर्ज किया। पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं कि बल्कि दोनों नेताओं को फरार बता दिया।
इन धाराओं में केस दर्ज है-पुलिस ने सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 109, 353, 332, 153(ए), 188, 295, 427, 120(बी), 144, 152, 440, 452, 455, 295(क) के तहत अपराध दर्ज किया है।