उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यूपी की सत्ता में वापसी होने पर बीजेपी क्या करेगी इसके लिए पार्टी ने जनता से कई बड़े वादे और ऐलान किए हैं. मंगलवार को बीजेपी ने घोषणा पत्र के तौर पर अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस बार बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया है. गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यानाथ समेत बीजेपी केकई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का विमोचन किया. तो आइए जानते हैं क्या हैं बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के वो बड़े वादे जो पार्टी ने यूपी की जनता से किए हैं.
बीजेपी ने कहा है कि यदि यूपी में फिर सरकार बनती है तो अगले 5 वर्ष में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. 5 हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने का वादा किया गया है. जिसके अंतर्गत सबी लघु और सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल, तालाबा और टैंक निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी.
बीजेपी ने दोबारा सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का वादा किया है. उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी. विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने करने का वादा किया गया है.
हर घर में एक व्यक्ति को नौकरी -हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगी -अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता राशन -60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा -एक निश्चित मानदंड के तहत लड़कियों के लिए स्कूटी -छात्रों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना -किसानों के लिए फसल बीमा योजना -किसानों को सिंचाई के लिए फ्री सोलर पंप -निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत मछुआरों को एक लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध होगी -प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे -किसानों को आलू टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित होगा -गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान, देरी होने पर मिलेगा ब्याज -अगले पांच साल सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी
गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पलटवार किया. अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं. 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92% वादों को हमने पांच साल में पूरा किया.