अखिलेश यादव के आरोप पर BJP का पलटवार, अनुराग ठाकुर बोले- तो दे देते जांच एजेंसियों को बधाई
कानपुर।
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे ठीक पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से जांच एजेंसियों को करीब 300 करोड़ रुपए और अकूत संपत्ति मिले हैं। जांच एजेंसियों की यह छापेमारी को लेकर सियासत भी गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''सपा को इस पर एजेंसियों को बधाई देनी थी लेकिन सपा के लोग इसका विरोध करते हैं कि इनकम टैक्स के बाद ईडी और सीबीआई भी आएगी। देश में केवल सपा के लोगों को ही इसका दर्द क्यों हो रहा है? इस इत्र वाले से सपा का क्या संबंध है?'' पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''अगर किसी के यहां लगभग 270 किलो सोना-चांदी, 200 करोड़ कैश, 600 करोड़ इत्र का सामान मिल जाए तो आप क्या करेंगे। एजेंसी ने इसलिए कार्रवाई की कि ये पैसा गरीब के विकास और उत्थान पर खर्चा होना चाहिए था लेकिन वो नहीं हुआ।''
अखिलेश को बस एक छापे से दिक्कत हो गई: अमित शाह
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यूपी में कहा कि अखिलेश को बस एक छापे से दिक्कत हो गई। कन्नौज में समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी के घर से 250 करोड़ कैश निकला, जो गरीब जनता से लूटा गया था। उन्होंने युवाओं को जिगर का टुकड़ा बताकर उनका दिल जीता। उधर सुलतानपुर में जन विश्वास रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस तीनों एक साथ मिलकर आ जाएं तब भी 2022 के चुनाव में भाजपा को हरा नहीं सकते। गृहमंत्री हरदोई के राजकीय इण्टर कालेज मैदान में कहा कि इनकम टैक्स की रेड पर सवाल उठाने वाले अखिलेश यादव के पेट में अब मचलन हो रही है। उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है। इत्र कारोबारी के घर से जैसा कालाधन निकला है वैसा ही भ्रष्टाचार सपाई करते थे।