राज्य

बीजेपी ने मुकेश सहनी पर साधा निशाना, कहा- किस बात की धमकी दे रहे हैं वीआईपी नेता, समर्थन वापस लेना हो तो ले लें

 पटना

राज्य सरकार के वन पर्यावरण मंत्री व भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने वीआईपी नेता व सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को निशाने पर लिया है। बुधवार को पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि वे किस बात की गीदड़ भभकी दे रहे हैं। वे समर्थन वापसी की बात कह रहे हैं तो इसमें देर किस बात की है। जो बोलते हैं उसे पूरा करें, अन्यथा धमकी से बचना चाहिए।

शराबबंदी को लेकर जदयू विधायक संजीव कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह जो भाजपा को सरकार से अलग होने की बात कह रहे हैं तो यह उनपर भी लागू होती है। उन्हीं को बोलिए, निकल लें। रही बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बयान की, तो हमारे अध्यक्ष जी सटीक व जायज बात करते हैं।

शराबबंदी वापस लेने की जीतन राम मांझी की मांग पर बबलू ने कहा कि यह उनका अपना है। रहते-रहते वे गड़बड़ा जाते हैं। उम्र का असर है। उन्होंने कहा कि एनडीए एकजुट है। सबकुछ सामान्य है। यहां सबको आजादी है अपनी-अपनी राय रखने की, अपनी विचारधारा को लेकर चलने की। सभी अपना एजेंडा लेकर चल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button