BJP के थिंक टैंक ने लोकसभा में 70 पार और इस बार 300 सीटों का रखा लक्ष्य
झांसी
विधानसभा चुनाव में पिछली जीत दोहराने के लिए संघ और भाजपा के दिग्गजों के बीच बुंदेलखंड के जालौन में मंथन हुआ। सीटों की स्थिति से लेकर नेताओं की रैलियों तक बिंदुवार चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि 2022 का चुनाव लोकसभा का रोडमैप तैयार करेगा। 2024 में यूपी में 70 से ज्यादा सीटें लाने के लिए विधानसभा चुनाव में 300 सीटें आना जरूरी हैं।
जालौन में हुई बैठक में संघ की तरफ से सह सर कार्यवाह अरुण कुमार और भाजपा के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत देश-प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। कानपुर-बुंदेलखंड की 52 सीटों पर संघ की तरफ से किए गए जमीनी सर्वे को पेश किया गया। इन सीटों को ए, बी और सी श्रेणी में बांटा गया। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 40 सीटों ए श्रेणी में होने से भाजपा की स्थिति अच्छी है। जबकि, छह-छह सीटें बी और सी श्रेणी में आई हैं।
बी श्रेणी की सीटों को ए में लाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं, इस पर सभी की राय ली गई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यूपी का विधानसभा चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल है। इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ-साथ 300 सीटें आनी जरूरी हैं। तभी 2024 में होने वाले आम चुनाव में 70 प्लस के लक्ष्य का सपना पूरा हो सकता है।
मोदी, योगी, केशव, उमा की मांग ज्यादा
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में किन-किन नेताओं की रैलियां कराई जा सकती हैं, इस पर पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती की भी मांग है। ऐसे में इन नेताओं के दौरे कई जिलों में हो सकते हैं।
विशेष योजनाएं बनाएगा संघ, तेज होगा जनसंपर्क
कानपुर-बुंदेलखंड की सीटों पर तीसरे और चौथे चरण में मतदान होना है। इस अहम बैठक के बाद अब संघ सीटों के हिसाब से विशेष योजनाएं बनाकर काम करेगा। इसके अलावा जनसंपर्क भी तेज होगा। केंद्र, प्रदेश सरकार के लाभार्थियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। लोगों से जाति-धर्म के बंधन से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को मद्देनजर रखते हुए वोट देने की अपील की जाएगी।