बचेली के गौरव पथ पर बने ब्रेकर खतरनाक, रोज हो रही दुर्घटनाएं
बचेली
नगर में इन दिनों गौरव पथ पर बना स्पीड ब्रेकर लोगो के लिए एक समस्या बन गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा गौरवपथ पर बनाये गए स्पीड ब्रेकर बिना किसी मापदंड के बनाया गया है जिससे कारण रोज हादसे हो रहे है इसके चलते कई लोगों कि हाथ-पैर टूट गए हैं। हादसे में कई लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो हुए हैं फिर भी इस पर सुध लेने वाला कोई नही है।
स्पीड ब्रेकर में ना ही किसी प्रकार का कोई पेन्ट है ना ही कोई गतिरोधक बोर्ड है न कोई रेडियम लाइट। इसकी ऊंचाई इतनी है कि छोटे गाडि?ों के बॉडी तक ब्रेकर में टकरा रहे हैं जिससे चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अधिकतर दुर्घटनाएं रात में हो रही है क्यों कि गौरव पथ में लाईट नही जलती है जिसके कारण रात में पूरी तरह अंधेरा होता है। स्पीड ब्रेकर दिखाई नही देता है और रोज इससे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं । 8 मई को बचेली पालिका सदन में दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने जनप्रतिनिधि के साथ बैठक में गौरव पथ में तत्काल विद्युत व्यवस्था को बहाल करने को कहा गया। इस बात को गंभीरता से लेने का आदेश भी दिया गया इसके बाद लगभग एक हफ्ते बाद भी किसी ने सुधबुध नहीं ली। बचेली पालिका के पार्षद फिरोज नवाब ने कहा है की उचित मापदंड के अनुरूप ब्रेकर बनाये जाएं जिससे कि दुर्घटना को टाला जा सके।