राज्य

लव मैरेज को मानने से बहनोई ने किया इनकार, बहन ने जहर खाया; साले ने फांसी लगाकर दे दी जान

बदायूं
उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में एक प्रेम विवाह का दु:खद अंजाम सामने आया है। यहां एक लड़की अपने भाई के साले से प्‍यार कर बैठी। दोनों के बीच प्‍यार परवान चढ़ा तो उन्‍होंने शादी करने की ठानी। लड़का-लड़की दोनों घर से भागकर अहमदाबाद चले गए। वहां दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पांच दिन बाद ही दोनों बदायूं लौट आए। दोनों के घर वापस लौटने के बाद यहां हंगामा मच गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में इस मसले पर फैसले के लिए पंचायत बुलाई गई। बताया जा रहा है कि पंचायत में लाख समझाने-बुझाने के बाद भी लड़की का भाई अपने साले से उसकी शादी को तैयार नहीं हुआ। उसने दोनों के बीच रिश्‍ते को मानने से इनकार कर दिया। जबकि दोनों का कहना था कि वे पांच दिन पहले ही प्रेम विवाह कर चुके हैं।

भाई के इनकार पर बहन ने खाया जहर
अपने भाई के इनकार से बुरी तरह परेशान युवती ने अपने पति के साथ रहने की जिद ठान ली थी लेकिन जब उसे इसमें मुश्किल नजर आई तो उसने जहर खा लिया। घरवाले लड़की को लेकर आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचे जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, पांच दिन पहले प्‍यार को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंधी अपनी पत्‍नी के जहर खाने की सूचना लड़के को मिली तो उसने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button