कोविड-19 से बचाव के लिये बीएसपी ने दिये जागरूकता सुझाव
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव हेतु शासकीय गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ परिपत्र जारी किया है। परिपत्र के माध्यम से संयंत्र प्रबंधन इस्पात बिरादरी को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न उपाय सुझाये हैं।
विदित हो कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण देश की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महामारी की रोकथाम हेतु विभिन्न उपाय किये जा रहे हैं। इस संदर्भ में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने परिपत्र के माध्यम से सभी से अनुरोध किया है कि छ.ग. प्रशासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन करें। इस हेतु 1जनवरी को कलेक्टर, दुर्ग द्वारा आदेश क्रमांक/1889/अ.जि.म./2022 दुर्ग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कोविड-19 एवं नये वेरिएन्ट ओमिक्रोन के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठाये गयें हैं। इसके तहत कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय के रूप में निम्न उपायों के अनुपालन करने के निर्देश दिए गए है।