बसपा नेता हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री पर छापा, 10 गिरफ्तार; पूर्व मंत्री पर भी केस
मेरठ
बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब के खरखौदा स्थित मीट प्लांट में अवैध पैकेजिंग और सप्लाई की सूचना पर बुधवार देररात तीन बजे छापेमारी की गई। पुलिस ने वहां से दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
हाजी याकूब समेत 14 पर मुकदमा
गुरुवार को कई विभागों के अधिकारी दिनभर अल-फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट प्लांट में जांच करते रहे। यहां से करीब 300 टन माल बरामद हुआ और पैकिंग करते 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में हाजी याकूब, उनके दोनों बेटे और पत्नी समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। हाजी याकूब के बेटे ने कार्रवाई को गलत बताते हुए सफाई दी कि उनके पास मीट पैकिंग की अनुमति है। मालूम हो कि यह प्लांट 2019 से बंद है। इसमें अवैध रूप से कटान और पैकिंग कर सप्लाई करने की सूचना पर बुधवार देररात एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा ने फोर्स के साथ छापेमारी की।
पोल्ट्री फार्म की आड़ में मीट पैकेजिंग
गुरुवार को प्लांट पर एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम, बिजली विभाग, प्रदूषण विभाग, एमडीए, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग और कुछ अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम पहुंची। रात करीब नौ बजे तक जांच जारी थी। खुलासा हुआ कि मीट प्लांट के पीछे पोल्ट्री फार्म की आड़ में पैकेजिंग हो रही थी। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई। खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया।