कचरा निष्पादन के लिये बीएसपी ने एसएलआरएम सेंटर की स्थापना की
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने पर्यावरणीय प्रयासों को सुदृढ़ करते हुए नेवई में कचरा निष्पादन हेतु एसएलआरएम सेंटर की स्थापना की है। जिसके माध्यम से प्लास्टिक पॉलीथिन से ग्रेनुल तथा गीला कचरा से खाद बनाया जा सकेगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा स्थापित सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) केन्द्र का उदघाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयंत्र के नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू के झा ने किया तथा विशेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (संपदा) के सी त्रिपाठी उपस्थ्ति रहे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अथिति एस के दुबे द्वारा एसएलआरएम में स्थित शिलालेख का अनावरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन से ग्रेनुल बनने की प्रक्रिया एवं गिला कचरा से खाद बनने की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथि एस के दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संयंत्र द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में एसएलआरएम महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा, उन्होंने जन जागरूकता हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं जनता के सहयोग लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सेल में यह पहला यूनिट है जहां कचरे के समुचित निष्पादन हेतु एसएलआरएम सेंटर स्थापित किया गया है। इस हेतु उन्होंने नगर प्रशासन विभाग के टीम को बधाई दी। जिस कचरे को हम फेंक देते है वही कचरा आज कई लोगों की आजीविका चला रहा है। कचरे के संग्रहण से लेकर कचरे के रिसाइकिल तक कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।