राज्य

बुद्ध के करुणामयी स्वर ने किया लोगों को भावुक

भिलाई
अंबेडकर नगर उरला दुर्ग में राज्य स्तरीय बुद्ध मेला तथा पंचशील बुद्ध विहार का दसवां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ अंबेडकरवादी नंद कुमार बघेल थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ जांच विभाग के आयुक्त दिलीप वासनीकर, एससी एसटी सेल फेडरेशन के चेयरमैन सुनील रामटेके,अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर-9 हॉस्पिटल डॉक्टर उदय धाबरडे , पैंथर सेना के अध्यक्ष अनिल गजभिए और समाजसेवी श्यामकर आदि उपस्थित थे।

अध्यक्ष बबलू योगेंद्र चौरे ने अंबेडकर नगर के बच्चों की प्रतिभा के विकास के लिए बच्चों का नृत्य तथा नाटिका हेतु मंच प्रदान किया। बाबासाहेब की जीवन पर बनाए गए नाटक के अभिनय तथा आयुष्मति सविता बुद्ध की करुणमयी आवाज से उपस्थित जन समूह की आंखें नम हो गई सभी की प्रस्तुति सराहनीय रही।

तत्पश्चात कव्वाली का शानदार मुकाबला सुशील सद्धर्मी भंडारा महाराष्ट्र तथा वैशाली किरण मुंबई के बीच चला। जो सुबह 4 बजे तक चलता रहा। इस दौरान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था ऋषभ नगर निवासी अरविंद प्रतिमा चौहान ने की थी। कलाकारों का पुरस्कार वितरण प्रेरणा धाबरडे ने किया गया। इस दौरान समता सुरक्षा सेना ने चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश चौरे, विजय बोरकर, महेंद्र पटले,योगेश खांडेकर,रविकांत भौरजार, जितेन्द्र मडामे और भीम ज्योति महिला समिति की अध्यक्ष तनुजा वासनिक सहित समस्त सदस्यों ने दिन-रात अथक प्रयास कर अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button