राज्य

आयुष्मान भारत योजना और डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कार्ड बनाने शिविर

मुंगेली
 कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा आयुष्मान भारत योजना और डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जारी कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्ड जारी नहीं होने पर अपनी असंतोष व्यक्त किया और इन योजनाओं के कार्ड बनाने के लिए 15 और 16 फरवरी अर्थात दो दिवसीय शिविर ग्राम पंचायतों में आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के ग्राम स्तरीय उद्यमियों (व्हीएलई) को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारक परिवारों को शासकीय और चिन्हांकित प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख से लेकर 50 लाख रूपए तक के कैशलेस ईलाज (मुफ्त ईलाज) की सुविधा दी गई है। इलाज के दौरान होने खर्च का वहन सरकार द्वारा की जाएगी।

बैठक में उन्होंने कहा कि 18 व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों में की जा रही कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 18 से 18 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के 4 लाख 48 हजार 90 नागरिकों को प्रथम डोज का टीेका और 2 लाख 89 हजार 949 नागरिकों को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है। उन्होेंने कहा ऐसे नागरिक जो कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगवा चुके हैं तथा उनके टीकाकरण की अवधि पूर्ण हो गई है, ऐसे नागरिकों को द्वितीय डोज का टीका लगाने हेतु 23 फरवरी को शिविर आयोजित करने के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए छात्र महतारी दुलार योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को 500 रुपये प्रति माह तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसी तरह उन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 18 फरवरी को कलेक्टोरेट स्थित आगर सभाकक्ष में बैठक आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा विगत 3 वर्ष में नागरिकों को उपलब्ध कराई गई रोजगार के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम के कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए मुंगेली-नवागढ़ रोड स्थित ग्राम लिलवाकापा में अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम हेतु एक पेट्रोल पम्प की स्थापना की जाएगी।

इस संबंध में उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास निगम के कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन, बैगा जनजाति के किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कमजोर बच्चों के लिए संचालित कोचिंग सेंटर, शिक्षा गुणवत्ता, तथा स्वावलंबी गौठान, जल जीवन मिशन, धान उठाव, चिट फंड प्रकरण की जांच, जिला खनिज संस्थान न्यास संबंधित कार्यों, कोविड अनुग्रह सहायता राशि, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button