राज्य

अमेठी के तिलोई से भाजपा के उम्मीदवार पर मुकदमा, सांप्रदायिकता भड़काने का आरोप

लखनऊ

अमेठी  की तिलोई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार मयंकेश्वर शरण सिंह को आपत्तिजनक सांप्रदायिकता भड़काने वाला बयान देने पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

आयोग के सचिव अजोय कुमार की ओर से जारी इस नोटिस में उन्हें आपत्तिजनक भाषण दिए जाने के बाबत नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के अनुसार, मयंकेश्वर शरण सिंह ने बयान में आपत्तिजनक व सांप्रदायिकता बढ़ाने वाली बातें कही थीं। आयोग ने उनके इस बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।

इस नोटिस के अनुसार आयोग को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस बारे में 18 फरवरी को जानकारी दी गई थी। इस बारे में अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में आईपीसी की धारा-298 और जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा-125 के तहत 18 फरवरी को ही मयंकेश्वर शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button